गरबा पंडाल बना जंग का मैदान: शराबियों को देखकर भड़का बजरंग दल, जमकर काटा बवाल
Wednesday, Oct 01, 2025-01:34 PM (IST)

हरदा (राकेश खरका) : मध्य प्रदेश के हरदा जिला अस्पताल के पास आयोजित गरबा कार्यक्रम में जमकर बवाल मच गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बिना आधार कार्ड के प्रवेश दिया जा रहा है, जिससे विवाद बढ़ गया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में केवल कपल्स को ही प्रवेश मिलना चाहिए, लेकिन सिंगल युवक-युवतियों को भी प्रवेश दिया जा रहा था। बजरंग दल ने इस पर विरोध जताया और गरबा आयोजन को व्यवसायिक बनाने का आरोप लगाया।
विरोध के बाद, स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर नियमों का पालन नहीं किया जाएगा, तो इस तरह के कार्यक्रमों को और बढ़ावा नहीं दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि गरबा कार्यक्रम का उद्देश्य सांस्कृतिक न होकर, व्यावसायिक बन गया है।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दो टूक कहा "हमने नियमों के खिलाफ जा कर सिंगल युवाओं को प्रवेश देते हुए देखा, इसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।" माता जी के पंडाल में लोग बॉल खेल रहे हैं। दारू पीकर आ रहे हैं। हम इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगे। ये हरदा में नहीं चलने देंगे। किसी बहन को लव जिहाद का शिकार नहीं होने देंगे। कोई रोहित अली से रोहित हो गया तो, हम ऐसा नहीं होने देंगे। बिना आधार कार्ड के एंट्री नहीं होने देंगे।