कोरबा में धर्मांतरण हंगामा! छिपकर हो रही प्रार्थना सभा पर बवाल, बजरंग दल ने किया पर्दाफाश, इलाके में तनाव

Sunday, Sep 28, 2025-07:01 PM (IST)

कोरबा (छत्तीसगढ़): राज्य में धर्मांतरण का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला कोरबा जिले के ग्राम पंचायत तिलकेजा के कलमीभाठा गांव से सामने आया है। यहां एक मकान में गुपचुप तरीके से प्रेयर का आयोजन किया जा रहा था। इसकी भनक लगते ही ग्रामीणों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना दी। मौके पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने आयोजन का विरोध किया और इसे धर्मांतरण का प्रयास करार दिया।

पुलिस की कार्रवाई और नोटिस
विरोध की जानकारी मिलते ही उरगा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मकान मालिक को पहले भी इस तरह के आयोजनों को लेकर कई बार पुलिस ने समझाइश दी थी। इतना ही नहीं, पुलिस की ओर से नोटिस भी जारी किया गया था कि बिना कलेक्टर की अनुमति प्रार्थना सभा आयोजित न की जाए। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मकान मालिक को पहले भी चेतावनी दी गई थी। इसके बावजूद बिना अनुमति प्रेयर आयोजन किया गया। इस मामले में अब धारा 188 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

गांव में तनाव, शिकायत नहीं
घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। हालांकि, अब तक किसी भी पक्ष की ओर से औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News