पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी सहित ही भागा बदमाश, सूचना देने वाले को 10 हजार रुपए
Tuesday, Aug 06, 2019-07:17 PM (IST)

झाबुआ: थाना मेघनगर में आरोपी दीपा रतलाम पेशी से लौटने के दौरान हथकड़ी सहित ही पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। वहीं इस मामले में लापरवाही बरतने पर तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार रात करीब 11 बजे ग्राम करड़ावद के हनुमान मंदिर के समीप दीपा पुलिस कर्मियों को चकमा देकर हथकड़ी सहित ही फरार हो गया है। वहीं आरोपी दीपा उर्फ दिनेश पिता भूरजी उम्र 26 साल निवासी बेड़ावली का है। उस पर जिले भर में अरहरण, लूट, चोरी और डकैती के 13 मामले दर्ज हैं। वहीं, किसी मामले में आरोपित को पुलिस कर्मी पेशी के लिए रतलाम लेकर गए थे।
लापरवाही बरतने पर कांस्टेबल निलंबित
पेशी से वापस लौटने के दौरान पुलिस कर्मियों को चकमा देकर बदमाश फरार हो गया। लापरवाही बरतने पर हेड कांस्टेबल इंद्रवीरसिंह, कांस्टेबल आकाश तथा कोशरसिंह को निलंबित कर दिया गया है। एसपी विनीत जैन ने फरार आरोपी पर सूचना देने वाले को 10 हजार रूपए इनाम की घोषणा की है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
दबंगों की धमकी से परेशान हुआ किसान, कलेक्ट्रेट में कहा - सुनवाई नहीं हुई तो परिवार सहित दे दूंगा जान
