मौसम विभाग के गलत अनुमान से खराब हो गई फसल! किसान ने फसल में चला दिया ट्रैक्टर

7/20/2021 1:42:23 PM

शमशाबाद: मध्य प्रदेश के विदिशा के शमशाबाद के नटेरन में मौसम विभाग द्वारा इस बार सामान्य बारिश बताई गई थी। इस वजह से शमसाबाद नटेरन क्षेत्र के किसानों का रुझान धान की तरफ बढ़ा, और उन्होंने इस साल धान की फसल लगाई। पर मौसम की बेरुखी और लगभग एक माह से बारिश ना होने के कारण किसानों की धान की फसल में खरपतवार हो गया, और धान मजबूरन किसानों को हंकाई करनी पड़ रही है। इस बार नटेरन, सेउ, राबन खाइखेड़ा, मुदरी चमराहा आदि गांव के किसानों ने पहली बार ज्यादा बारिश के अनुमान को लेकर बड़े अरमानों के साथ और बड़ी लगन से पहली बार धान बोई, और कुल लागत भी लगाई।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Vidisha, Shamshabad, farmer, crop, weed

भारतीय किसान संघ मीडिया प्रभारी यशपाल रघुवंशी ने बताया कि औसतन एक किसान की 15 बीघा में धान 6500 रु कुंटल के भाव से तीन कुंटल धान जिसमें डीएपी खाद 3 बोरी व खरपतवार नाशक दवा का छिड़काव भी करने के बाद आखिर में धान खराब हो रही है। जबकि लगभग 15 बीघा में अब तक 60 हजार की लागत लग चुकी है। आखरी में नतीजा जीरो है। सेऊ नटेरन के अमर सिंह महेंद्र रघुवंशी धर्मेन्द्र सहित नटेरन, व समस्बाद तहसील के दर्जनों किसान अपनी धान की फसल को ट्रेक्टर से हकाई कर चुके हैं और किसानों ने बताया कि मौसम विभाग के गलत अनुमान से किसानों को धान बौना घाटे का सौदा हो गया है, और अब समय भी नहीं रहा कि दूसरे अन्य किस्म की फसल भी न बो सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News