वैशाख की सतुवाई अमावस्या मेला में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, मंदाकिनी नदी में भी लगाई आस्था की डुबकी

Thursday, Apr 20, 2023-12:56 PM (IST)

चित्रकूट/सतना (अनमोल मिश्रा) : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन तपस्थली पवित्र नगरी चित्रकूट धाम में गुरुवार 20 अप्रैल वैशाख मास की सतुवाई अमावस्या मेला में लाखों श्रृद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ी। बीते दिन बुधवार की शाम से ही तीर्थ यात्रियों के चित्रकूट धाम पहुंचने का सिलसिला जारी रहा।

PunjabKesari

चित्रकूट पहुंच रहे लाखों की संख्या में तीर्थ यात्रियों द्वारा पवित्र नदी मंदाकिनी में स्नान करते हुए जहां भगवान भोलेनाथ श्री मत्यगजेंद्रनाथ शिव मंदिर में जाकर जलाभिषेक किया, साथ ही विभिन्न प्रमुख प्राचीन मठ मंदिरों के दर्शन करते हुए भगवान श्री कामदगिरि की पांच किमी की परिक्रमा भी की।

PunjabKesari

तीर्थ यात्रियों की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसडीओपी चित्रकूट आशीष जैन के नेतृत्व में विभिन्न मेला चेक प्वाइंटों पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है। एसडीओपी चित्रकूट आशीष जैन के अनुसार सुबह लगभग नौ साढ़े नौ बजे तक एक से डेढ़ लाख तीर्थ यात्रियों द्वारा दर्शन किए जा चुके हैं और शाम तक तकरीबन इतने ही तीर्थ यात्रियों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News