डेली कॉलेज के छात्रों ने देवी अहिल्याबाई के जीवन पर बनाई फिल्म

1/23/2021 6:32:15 PM

इंदौर(गौरव कंछल): देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में शुमार डेली कॉलेज के छात्रों ने मालवा की शान कहे जाने वाली मालवा प्रांत की महारानी रही देवी अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर एक फिल्म का निर्माण किया है। डेली कॉलेज के 150 साल पूर्ण होने के मौके पर छात्रों द्वारा मिलकर यह फिल्म तैयार की गई है। आने वाले दिनों में इसे विभिन्न प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा।

PunjabKesari

डेली कॉलेज के प्रिंसिपल नीरज कुमार बढोतीया के अनुसार स्कूल के छात्रों द्वारा मिलकर यह पिक्चर फिल्म का निर्माण किया है। इसकी शूटिंग कॉलेज के साथ-साथ कई जगह पर की गई है। यह फिल्म कोरोना काल के दौरान तैयार की गई थी जिसमें छात्रों के साथ-साथ उनके परिजनों द्वारा सहयोग किया गया है।

PunjabKesari

जिस समय छात्र स्कूल नहीं आ रहे थे उस समय परिजनों ने भरोसा करते हुए उन्हें इस फिल्म के लिए स्कूल भेजा जल्द ही इस फिल्म को अलग-अलग प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News