धीरेंद्र शास्त्री और प्रदीप मिश्रा पर दामोदर यादव का तीखा हमला, बोले - पाखंड से युवाओं को शिक्षा-रोजगार से दूर किया जा रहा

Friday, Jan 09, 2026-01:48 PM (IST)

भोपाल। आजाद समाज पार्टी के नेता दामोदर यादव ने कथावाचकों धीरेंद्र शास्त्री और प्रदीप मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें पाखंड फैलाने वाला बताया है। पंजाब केसरी से विशेष बातचीत में दामोदर यादव ने कहा कि ये लोग सनातन के नाम पर युवाओं को भ्रमित कर शिक्षा और रोजगार से दूर करने का काम कर रहे हैं, जो उनका “हिडन एजेंडा” है।

दामोदर यादव ने साफ शब्दों में कहा कि उनका विरोध किसी धर्म से नहीं, बल्कि धर्म के नाम पर हो रहे दुरुपयोग से है। उन्होंने कहा,मैं खुद हिंदू हूं और हिंदू होने के नाते अगर कोई सनातन के नाम पर लोगों के साथ छल करता है, तो उसे उजागर करना मेरा कर्तव्य है।

उन्होंने आगे कहा कि देश में कोई भी व्यक्ति भगवा चोला पहनकर सनातन का मिसयूज़ न करे, यही उनका एजेंडा है। दामोदर यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि वे जीवनभर किसानों के हक और अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे।

दामोदर यादव ने दो टूक कहा, “अगर कोई पाखंड फैलाएगा, तो मैं उसका खुलकर विरोध करूंगा। यही वजह है कि मैं धीरेंद्र शास्त्री का विरोध करता हूं।

उनके इस बयान के बाद राजनीतिक और धार्मिक हलकों में हलचल तेज हो गई है, वहीं यह बयान आने वाले दिनों में सियासी बहस को और धार देने वाला माना जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News