जीवित रहते छपवा दिए खुद की तेरहवीं के कार्ड , जीते जी तेरहवीं भोज करा रहे रिटायर्ड शिक्षक , जानिए क्या है पूरा मामला..

Friday, Mar 29, 2024-02:08 PM (IST)

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में फुटेरा क्रमांक 1 में रहने वाले जयप्रकाश सोनी ने अपनी खुद की तेरहवीं के कार्ड छपवा दिए हैं। आपको बता दें की जयप्रकाश सोनी रिटायर्ड शिक्षक हैं और वह जीते जी खुद की तेरहवीं करा रहे हैं। 31 मार्च को उन्होंने एक भोज का भी आयोजन किया है। जिसमें समाज के लोग और परिवार और रिश्तेदारों को बुलाया गया है। 


रिटायर्ड शिक्षक जयप्रकाश सोनी का कहना है कि उन्होंने कथा सुनी थी तब उनको समझ में आ गया कि संसार में सब कुछ झूठ है। उनके मन में ख्याल आया कि उनको जीवित रहते ही अपने सामने अपनी खुद की तेरहवीं करनी है। रिटायर्ड शिक्षक का कहना है कि उनके इस काम में उनका साथ उनका बेटा और उनकी पत्नी भी दे रहे हैं। 

PunjabKesari
रिटायर्ड शिक्षक जयप्रकाश सोनी का कहना है कि उन्हें कोई परवाह नहीं है उनके मन में जो आया है वह कर रहे हैं। उन्होंने अपनी बड़ी बेटी के ससुराल वालों को भी नेता दिया है। जयप्रकाश सोनी का कहना है कि वह अपने सामने अपनी तेरहवीं करना चाहते हैं। इसमें वह अपने परिचितों और रिश्तेदारों और दोस्त यारों को भोज के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News