राजगढ़ में स्व. श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की पुण्यतिथि पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ

Monday, Jul 07, 2025-05:00 PM (IST)

राजगढ़ (धर्मराज सिंह) : पंजाब केसरी समूह की पूर्व निर्देशक स्वर्गीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की 10वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राजगढ़ जिला चिकित्सालय में एक भव्य निःशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक परामर्श एवं उपचार प्रदान किया गया।

PunjabKesari

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उनके साथ राजगढ़ के मंडल अध्यक्ष मनीष जोशी, पूर्व सीएमएचओ डॉ. के. के. श्रीवास्तव, तथा अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों ने भी दीप प्रज्वलन में भाग लिया।

PunjabKesari

शिविर में डॉ. के. के. श्रीवास्तव, डॉ. आर. एस. परिहार, डॉ रजनीश शर्मा, डॉ. प्रदीप माथुर, डॉ. पी. के. जैन, डॉ. योगेश दांगी, डॉ. अमित कोहली, डॉ. सुधीर कलावत, डॉ निकिता गुप्ता, डॉ राजेंद्र कटारिया, डॉ. प्रियंका यादव, डॉ ओम प्रकाश विश्वकर्मा और डॉ. चंदा दांगी सहित कई अनुभवी चिकित्सकों और चिकित्सा स्टाफ की सहभागिता रही।

PunjabKesari

सभी डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ दीं। मुख्य अतिथि दीपक शर्मा ने शिविर में भाग ले रहे समस्त डॉक्टरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके द्वारा किए जा रहे जनसेवा के कार्यों की सराहना की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News