राजनांदगांव में स्व. श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की पुण्यतिथि पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ

Monday, Jul 07, 2025-07:15 PM (IST)

राजनांदगांव। (देवेन्द्र गोरले): पंजाब केसरी समूह की पूर्व निर्देशक स्वर्गीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की 10वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पंजाब केसरी समूह के द्वारा मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सहित देश के 20 राज्यों में एक साथ निशुल्क मेडिकल चेकअप कैम्प का आयोजन 7 जुलाई सोमवार को किया गया। इसी क्रम में राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में भी 7 जुलाई सोमवार को वार्ड नं 2 स्थित लोधी भवन में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक निःशुल्क मेडिकल चेकअप कैम्प आयोजित किया गया ,जिसमें श्रीराम हॉस्पिटल एवं शासकीय मेडिकल वेन के चिकित्सक एवं स्टॉफ के द्वारा अपनी सेवाएं दी गई। 

PunjabKesariकार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष रमन डोंगरे, मंडल अध्यक्ष जसमीत सिंह बन्नो आना, पूर्व अध्यक्ष अमित जैन, पार्षद देवेन्द्र साखरे, हरीश मोटघरे, डी एकेश राव, पार्षद व पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमित छाबड़ा, पूर्व पार्षद दीपक ठाकुर, समजसेवी श्याम सहित अन्य उपस्थित थे। 

PunjabKesariकार्यक्रम का संचालन समाजसेवी विनीत यादव ने किया। कार्यक्रम में जहां एक ओर चिकित्सकों द्वारा मरीजों का निःशुल्क मेडिकल चेकअप कर उन्हें दवा वितरण किया गया। वहीं दूसरी ओर पंजाब केसरी समूह द्वारा चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। पंजाब केसरी समूह द्वारा कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News