प्यास इंसान को ही नहीं, पशु पक्षियों को भी लगती है, इंदौर में पंक्षियों के लिए किया जा रहा दाना पानी का अनोखा प्रयोग

Saturday, May 18, 2024-04:10 PM (IST)

इंदौर। गर्मी के मौसम में इंसान तो अपनी प्यास बुझा लेता है। मगर पशु पक्षियों के लिए मुसीबत पैदा होने लगती है। तपती धूप में नन्हें पक्षी दिन भर प्यास से तड़पते हैं। जिसके चलते हजारों पक्षियों की मौत भी हो जाती है। लेकिन अगर इन पक्षियों के लिए हर शख्स अपने घर के सामने दीवार पर या छत पर दाना पानी की व्यवस्था कर दे, तो कहीं न कहीं पक्षियों को इससे मदद जरूर मिलेगी। 

पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए इंदौर में दाना पानी नाम की संस्था सराहनीय पहल कर रह है। इसके जरिए हर घर जाकर लोगों को मिट्टी के सकोरे और ज्वार बाजरे बांटे जा रहे हैं। ताकि हर घर पंछी को भीषण गर्मी में भी पीने के लिए पानी, खाने के लिए दाना मिल सके। संस्था का कहना है कि ‘हमारा छोटा-सा प्रयास घरों के आस-पास उड़ने वाले परिंदों की प्यास बुझाकर उनका जीवन बचा सकता है। जिस तरह से हमारे लिए गर्मियों में जगह-जगह प्याऊ की व्यवस्था की जाती है, ठीक वैसे ही पक्षियों के लिए भी पानी की व्यवस्था की जाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News