गुस्से का खतरनाक अंजाम, पड़ोसी बना 7 महीने के बच्चे का कातिल

Tuesday, Jul 07, 2020-05:30 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): कहते हैं कि कुछ लोगों का गुस्सा आग की तरह होता है। चिंगारी लगने की देर नहीं होती कि वे भड़क उठते हैं और हाथापाई पर उतर आते हैं। ऐसे लोग गुस्से पर काबू पाने के बजाय, खुद गुस्से के काबू में आ जाते हैं। इस तरह का मिज़ाज बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे ही गुस्से वाले मिजाज के कारण रतुआ निवासी समंदर सिंह आज एक आरोपी बन गया। जिसने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उसके हाथ एक मासूम के खून से रंगने वाले हैं।

PunjabKesari


दरअसल, गुनगा थाना के गांव रतुआ में मकान के बाहर बनी बागड़ को लेकर दो परिवारों का आपस में मामूली विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और आरोपी समंदर यादव ने पड़ोसी के सिर पर डंडा दे मारा लेकिन दुर्भाग्य की बात यह रही कि डंडा पड़ोसी के सिर पर लगने की बजाय उसकी गोद में पकड़ी नन्ही बच्ची के सिर पर लगा और बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

PunjabKesari


मौके पर पहुंची गुनगा पुलिस ने आरोपी समंदर यादव समेत दो अन्य मुकेश यादव, शिवनारण कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News