दीक्षांत समारोह की तैयारी पूर्ण, इसरो के पूर्व डायरेक्टर और राज्यपाल होंगे शामिल

2/4/2021 6:54:46 PM

इंदौर(गौरव कंछल): इंदौर में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में 19 फरवरी को होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां लगभग पूरी होने को है विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न कमेटियों के माध्यम से अलग-अलग तैयारियां की जा रही है विश्व विद्यालय में दीक्षांत समारोह पारंपरिक रूप से आयोजित किया जा रहा है

PunjabKesari

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में राजभवन से अनुमति मिलने के बाद 19 फरवरी को दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है। दीक्षांत समारोह में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सीमित रूप से छात्रों को शामिल किया जाएगा। हालांकि दीक्षांत समारोह में छात्रों के परिजनों को शामिल होने की अनुमति नहीं है। कुलपति डॉक्टर रेणु जैन के अनुसार दीक्षांत समारोह की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। समारोह के लिए गोल्ड मेडल और डिग्रियों का काम भी लगभग पूरा कर लिया गया है। दीक्षांत समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलाधिपति राज्यपाल महोदया द्वारा की जाएगी। वही विशेष अतिथि के रूप में इसरो के पूर्व डायरेक्टर ए एस किरण कुमार मौजूद रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News