इंदौर के एमवाय अस्पताल के बाथरूम में महिला नवजात शिशु का शव रखकर हुई फरार

Monday, Mar 24, 2025-03:49 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में सोमवार की सुबह एक महिला नवजात शिशु के शव को रखकर भाग गई, महिला ने यह काम इतने चुपचाप तरीके से किया कि किसी को पता भी नहीं चला, यह मामला एमवाय अस्पताल में सुबह करीब 6 बजे ग्राउंड फ्लोर स्थित इमरजेंसी यूनिट के पास का है। सिक्योरिटी स्टाफ ने अस्पताल के पब्लिक टॉयलेट में नवजात शिशु का शव देखा, जबकि कुछ देर पहले वहां ऐसा कुछ नहीं था। ।

कुछ लोगों ने एक महिला को टॉयलेट में जाते हुए देखा था। महिला जिस तरफ से आई थी, वहां कैमरे नहीं हैं।  पुलिस अभी सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है। अस्पताल स्टाफ और पुलिस का मानना है कि महिला नवजात के शव को कहीं बाहर से लाई और उसे अस्पताल में ठिकाने लगा दिया। दरअसल, एमवाय अस्पताल में अब डिलीवरी नहीं होती, क्योंकि एमटीएच की नई बड़ी बिल्डिंग बनने के बाद वहां पर ही डिलीवरी कराई जाती है।

PunjabKesariनवजात के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस  महिला की तलाश कर रही है, इस मामले की जानकारी देते हुए एमवाय अस्पताल के अधीक्षक अशोक यादव ने बताया है कि महिला बच्चे के शव को बाथरूम में लावारिस हालत में छोड़कर फ़रार हो गई थी। पुलिस को इस बारे में सूचना दे दी गई है, वहीं पुलिस अब इस बच्चे का पोस्टमार्टम कराएगी और अस्पताल परिसर में लगे CCTV वीडियो फ़ुटेज के आधार पर आरोपी महिला की तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News