छिंदवाड़ा में नाले में मिली बुजुर्ग की लाश, पुलिस मामले की जांच में जुटी..
Thursday, Sep 05, 2024-11:48 AM (IST)
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बोदरी नाले के पास एक बुजुर्ग की लाश मिली है, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान दुलीचंद के रूप में हुई है जो पाठा क्षेत्र का रहने वाला था और एक दिन पहले घर से निकला था लेकिन घर नहीं पहुंचा, बुजुर्ग का शव नाले में उतराता हुआ मिला है।
पुलिस ने नाले से बुजुर्ग के शव को बाहर निकाल कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया है, वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक काफी शराब पीता था और शराब के नशे में ही नाला पार करते समय नाले में बह गया होगा जिसके कारण यह हादसा हो गया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।