बोरे में बंद महिला की लाश का खुलासा: लीव-इन पार्टनर निकला कातिल, भाई और साथी ने दिया साथ
Thursday, Dec 18, 2025-03:32 PM (IST)
दुर्ग (हेमंत पाल) : दुर्ग पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए उस सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश कर दिया है, जिसने पूरे भिलाई क्षेत्र को दहला दिया था। बोरे में बंद महिला का शव नाले में फेंकने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
नाले में मिला था बोरे में बंद शव
दिनांक 13 दिसंबर 2025 की सुबह चन्द्रा मौर्या टॉकीज अंडरब्रिज के पास, कार सर्विसिंग सेंटर के सामने स्थित नाले में एक महिला का शव बोरे में बंधा मिला था। शव की हालत देख कर प्रथम दृष्टया यह मामला सुनियोजित हत्या का प्रतीत हो रहा था। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी और एफएसएल टीम पहुंची और थाना सुपेला में अपराध दर्ज किया गया।

पहचान के बाद खुली खौफनाक सच्चाई
काफी प्रयासों के बाद मृतिका की पहचान आरती उर्फ भारती बंजारे के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि वह पिछले 4–5 महीनों से कोसानगर सुपेला में तुलाराम बंजारे के साथ लीव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी।
शराब, विवाद और फिर हत्या
पूछताछ में आरोपी तुलाराम बंजारे ने चौंकाने वाला खुलासा किया। 5 दिसंबर की रात दोनों ने साथ बैठकर शराब पी। नशे की हालत में विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में तुलाराम ने आरती का सिर दीवार पर पटक दिया। कुछ देर बाद जब उसने शरीर छूकर देखा तो वह ठंडी पड़ चुकी थी आरती की मौत हो चुकी थी।
शव छिपाने की साजिश
हत्या के बाद आरोपी ने शव को छोटा करने के लिए घुटनों से मोड़कर प्लास्टिक रस्सी से बांधा, जूट और प्लास्टिक की बोरी में भरकर काले प्लास्टिक से लपेट दिया। मृतिका की नाईटी घर के चूल्हे में जला दी गई ताकि सबूत मिटाए जा सकें। इसके बाद तुलाराम ने अपने भाई गोवर्धन बंजारे और साथी ऑटो चालक शक्ति भौयर को पूरी घटना बताई। तीनों ने मिलकर रात करीब 3 बजे शव को ऑटो में रखा और अंडरब्रिज के पास नाले में फेंक दिया।
झूठी कहानी गढ़कर मां को बुलाया
घटना के बाद तुलाराम ने मोहल्ले में यह अफवाह फैलाई कि आरती अपने पिता के इलाज के लिए नागपुर चली गई है। इसी बहाने उसने अपनी मां को घर बुला लिया, ताकि किसी को शक न हो।
पहले भी जा चुका है जेल
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मुख्य आरोपी तुलाराम बंजारे पूर्व में हत्या और मारपीट के मामलों में जेल जा चुका है। उसके घर से टूटी चूड़ियां और रस्सी के टुकड़े बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपी
1. तुलाराम बंजारे (33 वर्ष) कोसानगर सुपेला, भिलाई
2. गोवर्धन बंजारे (28 वर्ष) कोसानगर सुपेला
3. शक्ति भौयर (42 वर्ष) कोसानगर सुपेला, भिलाई
तीनों आरोपियों को 18 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।



