शिवपुरी में पुलिया से बहे बुजुर्ग का 24 घंटे बाद मिला शव, साइकिल से जाने के दौरान हुआ हादसा..
Monday, Aug 26, 2024-06:24 PM (IST)
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आने वाले खनियाधाना थाना क्षेत्र में नदी के नाले की पुलिया को साइकिल से पार कर रहा एक 65 साल का बुजुर्ग रविवार को पानी के तेज बहाव में बह गया था, एसडीआरएफ की टीम ने सोमवार को बुजुर्ग का शव खोज निकाला है।
आपको बता दें कि टाला पहाड़ी गांव में रहने वाला त्रिलोक सिंह गेहूं लेकर साइकिल पर रखकर पिसवाने के लिए जा रहा था संतुलन बिगड़ने से बुजुर्ग पानी में बह गया। तत्काल प्रशासन को सूचना दी गई पुलिस द्वारा बुजुर्ग की तलाश की गई। जब उसका सुराग नहीं मिला तो शिवपुरी की एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया।
एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग की खोज शुरू की लेकिन रात होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया, सोमवार की सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन फिर शुरू किया गया एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर ग्रामीण जनों की मदद से बुजुर्ग का शव पानी से बाहर निकाल लिया है, पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।