झाड़ियों में मिला महिला का सिर कुचला शव, इलाके में फैली दहशत

Thursday, Jan 09, 2020-10:57 AM (IST)

पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के पवई थाना क्षेत्र में महिला का सिर कुचला शव झाड़ियों में मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि महिला के शरीर पर गंभीर चोटे लगी हुई हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस समेत डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम ने जांच शुरू कर दी है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, पन्ना जिले के पवई थाना अंतर्गत 6 किलोमीटर दूर बघहाई मोड़ पर झाड़ियों मे अज्ञात महिला की लाश मिली है। घटना स्थल की जांच के बाद पता चला कि महिला पास के गांव की रहने वाली है। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी एस. पी. शुक्ला ने बताया कि मृत महिला की खेत की झाड़ियों में संदिग्ध परिस्थितियों में लाश पड़ी मिली है। बताया जा रहा है कि महिला की हत्या कुल्हाड़ी से हमला करके की गई लगती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News