वैनगंगा नदी में मिली युवक-युवती की लाश, प्रेम संबंधों का आशंका
Tuesday, Mar 08, 2022-07:41 PM (IST)

बालाघाट(हरीश लिलहरे): शहर से सटे गायखुरी में वैनगंगा नदी के घाट में युवक, युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों की अब तक उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। कयास लगाया जा रहा है कि मृतक युवक युवती का प्रेम प्रसंग था। प्रेमी जोड़े ने किस कारण से नदी में कूद कर आत्मघाती कदम उठाया है, पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
मौके पर नदी किनारे एक दुपहिया वाहन और बैग मिला है। ग्रामीणों ने नदी में लाश होने की सूचना ग्रामीण थाने में दी। जहां से आये पुलिस बल ने पंचनामा कार्यवाही कर शवों को पीएम के लिए भिजवा दिया है। सम्भवतः प्रेम प्रसंग के इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें मृतक युवक युवती दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में युवक कुछ लोगों का नाम लेकर आपसी प्रेम में रोड़ा बनना बता रहा है और कह रहा है कि इन्हीं की वजह से दोनों ये आत्मघाती कदम उठा रहे हैं। हालांकि पुलिस इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर रही है।