भिंड में एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,पुलिस मामले की जांच में जुटी

Saturday, Sep 21, 2024-10:24 AM (IST)

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में बरोही थाना क्षेत्र के गोपालपुरा पंचायत के सरपंच के बड़े भाई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है,आपको बता दें कि बुजुर्ग का शव गांव के हार में मिला है। बुजुर्ग खेतों पर गए थे लेकिन घर वापस नहीं आए और उनका शव खेतों के बीच मिला पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। 

बरोही थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुरा गांव के सरपंच अजान सिंह बघेल के बड़े भाई रामेश्वर सिंह घर से खेतों के लिए निकले थे और खेतों पर घूमकर कुछ लोगों से मिले, इसके बाद चले गए देर रात तक घर नहीं पहुंचे परिजनों ने उनकी तलाश की बुजुर्ग मृत अवस्था में खेतों पर मिले इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News