नकली प्लाज़्मा से हुई व्यक्ति की मौत, परिजनों ने डेथ हिस्ट्री ना देने पर किया हंगामा

Wednesday, Jan 20, 2021-06:32 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर में प्लाज्मा कांड के पीड़ित परिजनों ने आज सीएमएचओ कार्यालय पर हंगामा कर दिया। दतिया निवासी मरीज़ मनोज गुप्ता की नकली प्लाज्मा चढ़ाने के चलते मौत हुई थी। मनोज की मौत के बाद नकली प्लाज्मा कांड और नकली प्लाज़्मा गिरोह का खुलासा हुआ था।

PunjabKesari, Fake plasma, person, death, family, death history, commotion, Madhya Pradesh

बता दें कि प्लाज्मा कांड में अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं प्रशासन ने मृतक मनोज के परिजनों को उनकी डेथ हिस्ट्री और ट्रीटमेंट हिस्ट्री की रिपोर्ट देने का वादा किया था। शासन के निर्देश के बावजूद सीएमएचओ ने परिजनों को मनोज की मौत की डेथ हिस्ट्री और ट्रीटमेंट हिस्ट्री उपलब्ध नहीं कराई। यही वजह कि नाराज परिजन आज शाम CMHO दफ्तर में धरना देने पहुंच गए, और जमकर हंगामा किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas Tiwari

Related News