30 हजार का इनामी बदमाश दीपेंद्र गुर्जर गिरफ्तार, भोपाल में कियोस्क सेंटर संचालक पर की थी फायरिंग
Saturday, Nov 01, 2025-03:34 PM (IST)
भोपाल : मध्यप्रदेश पुलिस ने गोलीकांड के आरोपी और 30 हजार के इनामी बदमाश दीपेंद्र गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके साथ तीन अन्य सहयोगियों को भी पकड़ा है।जानकारी के मुताबिक, आरोपी दीपेंद्र गुर्जर ने कियोस्क सेंटर से 30 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए थे। जब कियोस्क संचालक ने पैसे लौटाने की मांग की, तो दीपेंद्र ने उस पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गया।
वारदात के बाद आरोपी भिंड भाग गया था, जहां से पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। जांच के दौरान पता चला कि दीपेंद्र ने हापुड़ में गुलाफशा नामक महिला के अकाउंट में रकम ट्रांसफर करवाई थी। महिला से पूछताछ के बाद पुलिस को आरोपी के ठिकाने का सुराग मिला।
इसके बाद पुलिस ने भोपाल के मालवीय नगर क्षेत्र से दीपेंद्र गुर्जर को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि वह भिंड से भागकर फिर भोपाल लौट आया था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।

