JU में सैंकड़ो विद्यार्थियों के रिजल्ट में देरी, प्रबंधन ने एजेंसी को दिया नोटिस

Monday, May 27, 2019-11:40 AM (IST)

ग्वालियर: जीवाजी विश्वविद्यालय में रिजल्ट तैयार करने वाली कम्पनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। विश्वविद्यालय और उससे सम्बद्ध कॉलेजों में चल रहे 200 से ज्यादा कोर्सों के रिजल्ट घोषित नहीं किये गए हैं। जिसका असर शैक्षणिक सत्र पर भी पड़ने लगा है और छात्र भी परेशान होने लगे हैं।

PunjabKesari

इस बात का खुलासा तब हुआ जब विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर संगीता शुक्ला ने परीक्षा नियंत्रक डॉ. आरकेएस सेंगर से रिजल्ट की जानकारी ली। इसके बाद कुलपति ने तुरंत एक्शन लेते हुए नागपुर की कम्पनी के अफसरों को बुलाकर सोमवार तक का अल्टीमेटम देते हुए फटकार लगाई और कहा कि वो जल्दी रिजल्ट घोषित कर दे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News