सरकार बदलते ही उठी व्यापम को बंद करने की मांग

Tuesday, Dec 18, 2018-12:26 PM (IST)

भोपाल: प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही व्यापम की चर्चा फिर से शुरू हो गई है। नई सरकार आते ही छात्रों द्वारा अब व्यापम को बंद कराने की मांग उठने लगी है। इसके लिए भारी संख्या में युवा भोपाल के चिनार पार्क में प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं इन युवाओं से मिलने कांग्रेस के विधायक कुणाल चौधरी भी पहुंचे हैं। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि, ग्रुप डी परीक्षा के परिणामों में गड़बड़ी हुई है। छात्रों ने मांग की है कि व्यापम को बंद किया जाए और नियुक्तियों को भी होल्ड किया जाए।

PunjabKesari, Mp News, Bhopal News, New Government, Congress, Students, Protest, Vyapam, Close, कांग्रेस, छात्र,प्रदर्शन,व्यापम

छात्रों से मिलने चिनार पार्क पहुंचे कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, यह बहुत बड़ा घोटाला है। व्यापम के माध्यम से पिछली सरकार में योग्यताओं का बेरहम कत्ल और पढ़ने वालों का सामूहिक नरसंहार किया गया था। जब भी प्रदेश के नौजवान इस पर चर्चा करना चाहते तो न तो सरकार उनकी सुनती और ना ही कोई कार्रवाई करती थी। मुझे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यहां भेजा है और कहा है कि, छात्रों से जाकर मिलो और उनकी मूलभूत समस्याओं को जानो कि, आखिर ये घोटाला हुआ कैसे। इसके बाद कुणाल चौधरी ने कहा कि, कांग्रेस इन नौजवानों को न्याय दिलाएगी और इसकी एसआईटी से जांच भी कराएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News