महदेले ने की PM मोदी से मांग- राज्यपाल बनाएं या राज्यसभा भेजें

2/9/2019 1:42:25 PM

भोपाल: विधानसभा चुनाव में टिकट काटे जाने के बाद से ही अपनी ही पार्टी से नाराज चल रही पूर्व मंत्री कुसुम महदेले ने एक बार फिर अपनी पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उनका कहना है कि वे पार्टी से नाराज नहीं है और न ही वे बगावत करेंगी। लेकिन उन्होंने पीएम मोदी से पद देने की मांग जरुर की है। उन्होंने कहा है कि मुझे राज्यपाल; बनाया जाए या फिर राज्यसभा भेजा जाए। महदेले ने लोकसभा टिकट की भी मांग की है।
 

PunjabKesari
 

कुसमारिया को ठहराया गलत
दरअसल, मीडिया से चर्चा के दौरान महदेले ने कहा कि 'मैं पार्टी से नाराज नही हूं और न ही दूसरे नेताओं की तरह बगावत करुंगी। मैंने पीएम मोदी से लोकसभा चुनाव में दमोह और खजुराहो से टिकट देने की मांग की है। साथ ही कहा है कि या तो वे मुझे मध्यप्रदेश का राज्यपाल बना दें या फिर राज्यसभा भेज दें'। वही उन्होंने वरिष्ठ नेता रामकृष्ण कुसमरिया के कांग्रेस में शामिल होने के फैसले को गलत बताया। उन्होंने कहा कि 'पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया, लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए थ। जैसे कुसमारिया ने किया वैसे मैं बिलकुल नही करुंगी।'


PunjabKesari


बता दें विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने के बाद से ही महदेले पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। बीते दिनों उन्होंने केंद्र सरकार के मंत्री और चुनाव प्रबंधन संभाल रहे नरेंद्र सिंह तोमर पर हमला बोलते हुए कहा था कि 'यह कैसा अन्याय है, कि पवई से 12 हजार से अधिक मतों से हारे प्रत्याशी को पन्ना विधान सभा से टिकट और पन्ना से 29000 हजार से अधिक मतो से जीते प्रत्याशी का टिकिट काटा क्यों?'

PunjabKesari

उमा भारती पर भी उठाए थे सवाल
इससे पहले उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान केन्द्रीय मंत्री उमा भारती को स्टार प्रचारक बनाए जाने पर भी सवाल उठाए थे। महदेले ने ट्वीट कर कहा था कि 'सुश्री भारती को एक जाति विशेष के वोटों को आकर्षित करने के लिए ही चुनाव प्रचार के मैदान में लाया गया है। उमा भारती बुंदेलखंड क्षेत्र से ही आती हैं। वे विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की स्टार प्रचारक हैं।`

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News