प्रीतम लोधी की गिरफ्तारी की मांग हुई तेज, ब्राह्मण समाज ने 7 दिन का अल्टीमेटम देकर कही बड़ी बात
Monday, Sep 05, 2022-04:16 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): BJP से निष्कासित हो चुके पिछड़ा वर्ग नेता प्रीतम लोधी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्वालियर में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के बैनर तले ब्राह्मण समाज एक बार फिर से एक जुट दिखा। ब्राह्मण समाज ने गोविंदपुरी भगवान परशुराम तिराहे से कलेक्ट्रेट तक विरोध रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट गेट पर जमकर प्रदर्शन किया और प्रीतम लोधी की गिरफ्तारी को लेकर एसडीएम सी बी प्रसाद को ज्ञापन सौंपा।
विरोध रैली के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी यहां मौजूद रहा। इस दौरान ब्राह्मण समाज के युवाओं ने प्रीतम लोधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ने ज्ञापन में मांग की है कि प्रीतम लोधी पर पूर्व से कई गंभीर अपराध दर्ज हैं और उसे राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है जिसके चलते पुलिस द्वारा उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है जबकि प्रीतम लोधी ने लगातार ब्राह्मण समाज पर अनर्गल और अमर्यादित टिप्पणी की है। ऐसे में ब्राह्मण समाज ने चेतावनी दी है कि 7 दिन के अंदर अगर प्रीतम लोधी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो ब्राह्मण समाज व्यापक आंदोलन चलाने को मजबूर होगा।