इंदौर में BRTS कॉरिडोर तोड़ने की शुरुआत, मेयर भार्गव ने जेसीबी ड्राइवर को फूलमाला पहनाकर शुरु करवाया काम
Saturday, Nov 01, 2025-02:50 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में एक बड़ा काम शुरु हो गया है। इंदौर में BRTS कॉरिडोर तोड़ने के काम की शुरुआत हो गई है।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव की मौजूदगी में काम शुरु हो चुका है। इस मौके पर मेयर भार्गव ने काम शुरु करने वाले जेसीबी के ड्राइवर को फूलमाला पहनाई और विधिवत तरीके से काम शुरु किया।

गौर करने वाली बात है कि महापौर ने पूजा पाठ के बाद इस काम को शुरू करवाया। जीपीओ चौराहे से BRTS कॉरिडोर तोड़ने का काम शुरू होने के मौके पर प्रशासनिक अमले के साथ कई लोग मौजूद रहे।

