छतरपुर: डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने दिया इस्तीफा, आमला विधानसभा से लड़ सकती हैं चुनाव

Friday, Jun 23, 2023-11:57 AM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के लवकुशनगर की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अवकाश के दौरान अपने ही घर के उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर अपने ही घर पर उपस्थित रहने की अनुमति ना देने तथा धार्मिक भावनाओं के अनुरूप धार्मिक कार्यक्रम की अनुमति ना देने को वे अपने इस्तीफे का कारण बता रहीं हैं। जबकि उनके इस्तीफे की असली वजह आने वाले विधानसभा चुनाव में बैतूल जिले की आमला सीट से उनका विधायकी का चुनाव लड़ना माना जा रहा है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि सर्वे में इस सीट से निशा बांगरे का नाम भी गया है और इसी के बाद वे छह माह की लंबी छुट्टी लेकर आमला में सक्रिय है। हालांकि अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि वे किस पार्टी से चुनाव लड़ेगीं लेकिन राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि वे कांग्रेस पार्टी से विधानसभा का चुनाव लड़ सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News