आदेशों के बावजूद भी इस जेल में नहीं लगे CCTV कैमरे

7/8/2018 1:44:29 PM

हरदा :  जेल मुख्यालय ने प्रदेश की सभी जेलों में CCTV कैमरे लगाने के आदेश भले ही दिए हों, लेकिन हरदा जिला जेल में लापरवाही के कारण आज तक CCTV कैमरे नहीं लग पाए हैं। कैमरे नहीं होने से जिला जेल की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। जेल के गेट पर दो साल पहले गोलीकांड जैसी घटना होने के बाद भी अधिकारियों ने कैमरे लगाने के आदेश को गंभीरता से नहीं लिया। कैमरे नहीं होने से प्रभावशाली कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं पर भी रोक नहीं लग पा रही है।

जेल के अधिकारी भले ही पूरी सतर्कता की बात कहें, लेकिन मुख्य दरवाजा हर समय खुला रहता है और कैदियों से मिलने वाले लोगों के वाहन गेट तक आ जाते हैं। जिला जेल में अभी लगभग 400 से ज्यादा कैदी बंद हैं। इनमें हत्या,लूट जैसे गंभीर मामले के अपराधी भी हैं। 2 साल पहले भी खंडवा की जिला जेल से सिमी के आतंकी फरार हुए थे। इस घटना से भी हरदा जेल के अधिकारियों ने आज तक सबक नहीं लिया। इस बारे में जेलर इंदर सिंह नागर का कहना है कि प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। मंजूरी के बाद कैमरे लगाए जाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News