देवकीनंदन ठाकुर बोले- हिंदू संतों को मिले सुरक्षा, गौ हत्यारों को मृत्युदंड की मांग

4/8/2022 12:13:08 PM

उज्जैन(विशाल सिंह): विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर पहुंचे मशहूर कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर ने सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा कि योगी जैसे मुख्यमंत्री और सन्यासी के गोरखपुर जैसे मंदिर में हमला हो सकता है तो बाकी धर्मस्थल कैसे सुरक्षित रहेंगे। प्रसिद्ध कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजन अर्चन करने के बाद महानिर्वाणी अखाड़े के संतों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उनके अनुयायियों की भीड़ आशीर्वाद लेने के लिए उनके साथ रही देवकीनंदन ने गायों को खुला छोड़ने वालों को अपराधी बताया व कहा कि गायों को काटने वालों को मृत्युदंड व देवी स्थानों पर शराब पीने वालों के लिए भी सजा का प्रावधान सरकार को करना चाहिए। महाकाल तो कालों के काल है यहां तो हर संकट से मोक्ष मिलता है।

PunjabKesari

गायों को काटने वालों को मिलना चाहिए मृत्युदंड
देवकीनंदन ने कहा कि गाय को सड़कों पर छोड़ने वालों पर 20000 का जुर्माना भी कम है। ऐसे लोगों को एक अपराधी समान समझ लेना चाहिए। वह गायों को काटने वालों के लिए मृत्युदंड होना चाहिए। मंदिर हमले पर सुरक्षा की मांग महाकाल के दर्शन के बाद देवकीनंदन ने आतंकी गतिविधियों पर कहा कि जब भारत का गोरखनाथ मठ सुरक्षित नहीं तो अन्य देवालय कैसे सुरक्षित होंगे जबकि गोरखनाथ पीठ तो स्वयं योगी जी के हाथों में है। मैं यही कहूंगा कि सरकार धर्म का प्रचार करने वालों को सुरक्षा दे तभी धर्म बचेगा...!


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News