महेश्वर में महाशिवरात्रि की धूम, मां नर्मदा के जल में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Wednesday, Feb 26, 2025-05:12 PM (IST)

खरगोन। ऐतिहासिक भगवान शिव की पावन नगरी महेश्वर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर निमाड़ एवं मालवा के एक लाख अधिक श्रद्धालुओं ने माँ नर्मदा के  जल में आस्था एवं श्रद्धा की डुबकी लगाई है। सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालु नर्मदा नदी में स्नान करने पहुंचे महेश्वर नगर का हर मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा थी। जिसके चलते दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को नगर के बाहर ही रोका गया। महाशिवरात्रि पर नगर में विभिन्न संगठनों द्वारा 25 क्विंटल से अधिक की साबूदाने की खिचड़ी प्रसादी श्रद्धालुओं को दी जा है। महिलाओं ने बड़ी संख्या में पहुंचकर 125 तार की घी की बाती नर्मदा किनारे एवं शिव मंदिरो में लगाई।

 मंदिरों की इस नगरी में भगवान राज राजेश्वर शिव विराजमान हैं। होलकर स्टेट की महारानी अहिल्या बाई की इस महान नगरी में नर्मदा के तटों पर सैकड़ों शिवलिंग विराजमान हैं, महेश्वर पर्यटन नगरी के साथ ही यहां पर हाथ से बनी महेश्वरी साड़ी का भी बड़ा केंद्र बन गया है। यहाँ की साड़ियां बहुत सुंदर तरीके से बनाई जाती हैं। वहीं धार्मिकता से ओतप्रोत इस नगरी में कई बड़ी - बडी फिल्मों की शूटिंग भी होती है।

PunjabKesariआज शिवरात्रि होने से श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रसाशन पूरी तरह से अलर्ट है। नगर परिषद द्वारा हर घाट पर गोताखोर की ड्यूटी लगाई गई। एसडीएम अनिल जैन एसडीओपी मनोहर गवली एवं तहसीलदार राकेश सस्तिया थाना प्रभारी जगदीश गोयल निरीक्षण करते नजर आए। नगर परिषद द्वारा नर्मदा तट पर कंट्रोल रूम बनाया गया। जहां से परिवार से बिछडने वाले बच्चों एवं परिजनों को मुनादी करके मिलाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News