4 दिसंबर से होगी उथली हीरा खदानों से मिले हीरों की नीलामी, 32 कैरेट 80 सेंट का हीरा रहेगा विशेष आकर्षण का केंद्र
Tuesday, Dec 03, 2024-06:53 PM (IST)
पन्ना (टाइगर खान) : हीरों के लिए देश दुनिया में विख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में आगामी 4 दिसबंर से कलेक्टर कार्यालय के मीटिंग हॉल में उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों की नीलामी की जाएगी। बता दें कि नीलामी में 4 करोड़ 17 लाख 49 हजार 726 रूपए अनुमानित कीमत के 127 नग छोटे-बड़े हीरे रखे जाएंगे, इस बार की नीलामी में 32 कैरेट 80 सेंट का हीरा विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसके अलावा 19 कैरेट 10 सेंट एवं 16 कैरेट का हीरा भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इसके साथ ही कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित नीलामी में अन्य छोटे-बड़े हीरे भी नीलाम किए जाएंगे।
खनिज अधिकारी डॉ रवि पटेल ने बताया कि इस बार की नीलामी में 32 कैरेट 80 सेंट का हीरा विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसके अलावा 19 कैरेट 10 सेंट एवं 16 कैरेट का हीरा भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। हालांकि नीलामी के दृष्टिगत नीलामी हॉल में आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।
इसमें शामिल होने वाले व्यापारियों के लिए सर्व सुविधायुक्त हॉल सहित एलईडी लाइट, आठ कैमरे, टेलीविजन और सुरक्षा गार्ड की संपूर्ण व्यवस्था की गई है। यह नीलामी 3 दिन तक चलेगी, नीलामी के पूर्व नीलामी में रखे जाने वाले सभी प्रकार के हीरों का आक्शन लगाया जाएगा, ताकि व्यापारी इन हीरों को देख सके।