4 कॉलेजों में अलग-अलग गांधी प्रतिमाएं, किसी के कान बड़े, किसी की आंखे बड़ी, किसी की लगाई मूंछें

Friday, Feb 07, 2020-01:09 PM (IST)

दमोह: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में महात्मा गांधी की मूर्ति पर बवाल के बाद अब दमोह में कॉलेज परिसरों में लगाई गई प्रतिमाएं चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि 4 अलग अलग कॉलेजों में लगाई गई गांधी प्रतिमाएं अलग अलग हैं। इनमें से किसी का भी चेहरा महात्मा गांधी से मेल नहीं खाता। किसी के कान बड़े हैं तो किसी की आंखें। मामला सामने आने के बाद लीड कॉलेज प्रभारी डॉ केपी अहिरवार ने बताया कि यदि सही मूर्ति नहीं बनी है तो उसकी फोटो मंगवाएंगे। उसे देखने के बाद उचित निर्णय लेंगे।

PunjabKesari
PunjabKesari

PunjabKesari
PunjabKesari

दरअसल, दमोह जिले में उच्च शिक्षा विभाग ने 26 जनवरी तक सभी निजी और शासकीय कॉलेजों में गांधी स्तंभ स्थापित करने का आदेश जारी किया था। इसे लेकर शासकीय कॉलेज जबेरा, हटा, पीजी कॉलेज और केएन कॉलेज दमोह के प्राचार्यों ने आनन-फानन में गांधी स्तंभ स्थापित किए। लेकिन जल्दबाजी में जो प्रतिमाएं बनी हैं, वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चेहरे से मेल नहीं खा रही हैं। इन्हें देखकर सारे इलाका निवासी और छात्र- छात्राएं  हैरान हो रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News