Video: दिग्गी राजा ने बांधे पाकिस्तान की तारिफ के पुल

Saturday, Mar 02, 2019-04:03 PM (IST)

जबलपुर: विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान का धन्यवाद किया है तथा इस संबंध में पाकिस्तान की तारिफ के पुल बांधे हैं। जबलपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए दिग्विजय सिंह ने कहा कि भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन को पाकिस्तान ने रिहा करके एक अच्छा कदम उठाया है, जबकि भारत और पाकिस्तान के संबंध कटु हो रहे थे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के इस कदम से संबंध सुधारने का मौका मिला है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा किया है, उसी तरीके से अगर वो मसूद अजहर और हाफिज सईद को भी भारत को सौंप देता है, तो भारत और पाकिस्तान के बीच शांति के प्रयासों को बल मिलेगा।  दिग्विजय सिंह जबलपुर में निजी कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आए थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News