अवैध खनन को लेकर दिग्विजय का हमला: बोले, 'शर्म करो शिवराज'
Tuesday, Nov 06, 2018-02:31 PM (IST)

भोपाल: प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं की बयानबाजी शुरू हो चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शिवराज पर बड़ा हमला बोला है, दिग्विजय ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'शिवराज चौहान और उनका परिवार मॉं नर्मदा मैं मशीनों से अवैध खनन कोर्ट के आदेश के बावजूद भी कराते रहे और अब मॉं नर्मदा की पूजा करने की नौटंकी कर रहे हैं। शर्म करो शिवराज'।
शिवराज चौहान और उनका परिवार मॉं नर्मदा मैं मशीनों से अवैध खनन कोर्ट के आदेश के बावजूद भी कराते रहे और अब मॉं नर्मदा की पूजा करने की नौटंकी कर रहे हैं। शर्म करो शिवराज। https://t.co/25lT95J8aQ
— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 6, 2018
बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी से अपना नामांकन भरने से पहले मां नर्मदा की आरती में शामिल हुए थे। इसलिए दिग्विजय सिंह ने शिवराज पर तंज कसा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने भी दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर तंज कसते हुए कहा है कि, जो कभी मंदिर की बात नहीं करते थे वो भी अब मंदिर जाने लगे हैं।