MP बोर्ड से पास हुए युवाओं की दी जाए सरकारी नौकरी, दिग्विजय ने की CM शिवराज से मांग

8/9/2020 12:52:53 PM

भोपाल (इजहार हसन खान): मध्यप्रदेश में जल्द ही विधानसभा उपचुनाव होने हैं। ऐसे में अब भाजपा कांग्रेस के बीच सियासत तेज हो चली है। कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ लगातार आरोप लगा रही है। इसी बीच पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा है कि प्रदेश में बेरोजगरी बढ़ती जा रही है। एमपी में केवल उन्हीं युवाओं को नौकरी दी जानी चाहिए जिन्होंने एमपी बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं पास की हैं।
 


दिग्विजय ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में युवाओं को मदद देने के लिए एक नियम बनाया था कि 10 और 12वीं पास एमपी के लोगों को ही शासकीय नौकरी देंगे। लेकिन भाजपा में सरकार में इस नियम को बदल दिया गया। हमारी सरकार से मांग है कि मध्यप्रदेश में फिर से ये नियम लागू करें कि मध्यप्रदेश के लोगों को ही रोजगार दें।
 

PunjabKesari, madhya pradesh, bhopal, congress, bjp, Digvijaya singh, Shivraj singh chauhan

बता दें कि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी इस प्रकार का नियम ला चुके हैं। जिसमें कहा गया था कि प्रदेश में 70 फीसगदी नौकरी प्रदेश वासियों के लिए ही होंगी। पूर्व की कमलनाथ सरकार के इस फैसले का बीजेपी ने पुरजोर विरोध भी किया था।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News