BJP की रडार पर दिग्विजय, एक महीने में तीसरी FIR करवाने की तैयारी

Tuesday, Jun 30, 2020-12:04 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले सियासत उफान पर है। दोनों ही पार्टियों में जुबानी जंग छिड़ी हुई है। राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप के साथ साथ एक दूसरे को घेरने में कोई मौका नहीं छोड़ रही और खुलकर सामने आ रही है। इसी क्रम में एक पुराने मामले को लेकर बीजेपी एक बार फिर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएगी। इससे पहले भी बीजेपी दिग्विजय सिंह पर सीएम शिवराज सिंह चौहान के फेक वीडियो और साईकिल रैली में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तोड़ने को लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा चुकी है।

PunjabKesari

दरअसल बीजेपी मध्यप्रदेश के आईटी सेल के संयोजक शिवराज सिंह डाबी को लेकर दिग्विजय सिंह ने आपत्तिजनक बयान दिया था जिसके बाद अब मध्य प्रदेश बीजेपी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराएगी। इस बयान में पुराने मामले का हवाला देते हुए दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश के आईटी सेल के संयोजक शिवराज सिंह डाबी को भगोड़ा और एफबीआई का मोस्ट वांटेड बताया था। पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा को ट्वीट कर इस मामले में सफाई मांगी थी। इस पर बीजेपी ने इन आरोपों को नकारते हुए बेबुनियाद बताया था। इसके साथ ही मध्य प्रदेश बीजेपी ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News