CAA पर दिग्विजय का PM मोदी पर तंज, कहा- ‘प्रथम सेवक’ ने तो ‘प्रथम सेविका’ को ही छोड़ दिया

Thursday, Dec 19, 2019-02:16 PM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने नागरिकता संशोधन कानून को काला कानून बताते हुए पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है। भोपाल के इकबाल मैदान पर बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा कि मुस्लिम माताओं और बहनों को ध्यान रखने के अलावा प्रथम सेवक को प्रथम सेविका का भी ध्यान रखना चाहिए।
Image result for पीएम मोदी


PM मोदी पर उनकी पत्नी को लेकर साधा निशाना
एनआरसी और सीएए का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, मोदी सरकार को उन हिंदू महिलाओं की देखभाल और रक्षा के लिए कानून बनाना चाहिए जिन्हें उनके पतियों ने छोड़ दिया है। सिंह ने कहा, ‘ट्रिपल तलाक पर राज्यसभा में चर्चा हो रही थी। और (भाजपा नेता) कह रहे थे कि हम मुसलमान बहनों एवं माताओं के लिए तीन तलाक खत्म करना चाहते हैं’ और ‘जब मेरा बोलने का मौका आया, मैंने कहा कि हम सब तीन तलाक के खिलाफ हैं। लेकिन इस देश में ट्रिपल तलाक से प्रभावित मुश्किल से एक साल में 500 मुस्लिम महिलाएं हैं। लेकिन 30 लाख हिन्दू महिलाएं ऐसी हैं जिन्हें उनके पति ने छोड़ रखा है, जरा उनका भी तो ख्याल करो।’ दिग्विजय ने किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘मैंने उनसे (मोदी) कहा- प्रथम सेवक जी (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी), जरा प्रथम सेविका (मोदी की पत्नी) का भी ख्याल तो रखो।’

PunjabKesari

NRC और CAA को बताया काला कानून
पूर्व सीएम दिग्विजय ने एनआरसी और सीएए को काला कानून बताते हुए कहा कि जो लोग भारत के संविधान को मानते हैं , वे इस काले कानून को कभी भी लागू नहीं होने देंगे।’









 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News