दिग्गी राजा का कार्यकर्ताओं से आग्रह- मेरी नामांकन रैली में न आएं

4/12/2019 1:43:01 PM

भोपाल: भोपाल में 12 मई को मतदान होना है। भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह 20 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाले हैं। इससे पहले दिग्गी राजा ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो उनकी रैली में शामिल नहीं हों। 
 

PunjabKesari

ये लिखा है पत्र में 
दिग्विजय सिंह ने एक पत्र जारी किया है। उसमें लिखा है कि, 'राघौ जी महाराज की कृपा और आप सभी के समर्थन से मैं 20 अप्रैल 2019 को भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन भरने जा रहा हूं। हम नामांकन रैली नहीं निकाल रहे हैं। इसलिए मेरा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं से विनम्र आग्रह है कि वे उस दिन आदर्श आचार संहिता का पालन करें।  किसी भी तरह के समूह में इकट्ठे न हों। बल्कि अपने-अपने क्षेत्रों में बूथ स्तर पर पार्टी को मज़बूती प्रदान करने का प्रयास करें।'

PunjabKesari


दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा है कि 'हमारी जीत आपके सतही और अथक प्रयासों से ही संभव हो पाएगी। आप सभी साथी मेरी शक्ति हैं, इसलिए हमें किसी भी तरह के शक्ति प्रदर्शन की जरूरत नहीं है। आप अपने मंडलम, सेक्टर और बूथ में मुस्तैद रहिए, हमारी जीत निश्चित ही होगी।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News