Diljit Dosanjh का इंदौर में लाइव कॉन्सर्ट, मंच से सुनाया Rahat Indori का शेर, टिकटों की कालाबाजारी पर दिया जबरदस्त जवाब

Monday, Dec 09, 2024-01:08 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने इंदौर में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के विरोध के बीच रविवार शाम को लाइव कंसर्ट में खूब धमाल मचाई। दिलजीत दोसांझ ने श्री महाकाल की जय जय कार के साथ मंच पर शुरुआत की। शो की टिकट ब्लैक होने पर दिलजीत ने कहा कि मेरा कसूर थोड़ी है। टिकट ब्लैक हो रही है अब कोई 10 रु. की टिकट लेकर 100 रु. में बेच देगा तो कलाकार का क्या कसूर है।

PunjabKesari

इस दौरान दिलजीत ने अपने प्रोग्राम को मशहूर शायर राहत इंदौरी के नाम किया और एक उनके नाम का शेर भी सुनाया। वहीं मीडिया से कहा जितने इल्जाम लगाना है लगा लो मुझे बदनामी का कोई डर नहीं है। उन्होंने कहा कि यह कोई आरोप प्रत्यारोप कोई अब शुरू नहीं हुआ है जब से भारत में सिनेमा है तब से 10 का 20 होता आ रहा है।

PunjabKesari

वहीं दिनभर विरोध के बाद शाम को भी बजरंग दल के कार्यकर्ता आयोजन स्थल के पास डटे रहे। प्रशासन ने रात 10 बजे तक आयोजन की अनुमति दी थी। हालांकि तय समय पर कार्यक्रम खत्म होने के बाद बजरंग दल ने विरोध खत्म किया और मांग पूरी करने के लिए प्रशासन का आभार जताया। बता दें कि दल बजरंग ने शनिवार को दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के खिलाफ इंदौर में विरोध प्रदर्शन किया था।

PunjabKesari

विश्व हिंदू परिषद (वीपी) के सदस्य यश बचानी ने पहले कहा था कि बजरंग दल कॉन्सर्ट के विरोध में उतर सकता है। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लगे शराब के स्टॉल और मांसाहार के स्टॉल को लेकर ज़्यादा विरोध जताया था। उनका कहना था कि सभ्य परिवार की महिलाएं और युवतियां शामिल होंगी, इसलिए यह वहां से हटाया जाए और कलेक्टर के आदेश के बाद उनको हटा दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News