MP में आफत की बारिश, इस जिले में टूटी पुलिया, सड़क को भी बहा ले गया पानी

Tuesday, Sep 02, 2025-01:40 PM (IST)

शहडोल (कैलाश लालवानी) : मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते हालात चिंताजनक बने हुए हैं। लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच सोमवार को हुई तेज बारिश के शहडोल जिले में देर रात बरौंधा से ब्यौहारी को जोड़ने वाली पुलिया तेज बारिश में बह गई। पानी का बहाव इतना तेज था कि पुलिया के साथ साथ सड़क भी टूट गई।

शहडोल जिले के अंतिम छोर पर स्थित ब्यौहारी न्यू बरौंधा को जोड़ने वाली पुलिया व सड़क बारिश के चलते से लोगों का आवागमन प्रभावित हुआ है। बाणसागर विस्थापित परिवार के बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है। बच्चे जान जोखिम में डालकर क्षतिग्रस्त पुल को पार कर पढ़ाई करने जाने को मजबूर हो रहे हैं। स्थानीय लोग भी जान जोखिम में डालकर क्षतिग्रस्त पुल पार कर रहे हैं।

पुलिया टूटने से वार्ड क्रमांक 9 के लोगों का मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया है। स्थानीय लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने प्रशासन से तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है।

PunjabKesari

एमपी के 14 जिलों में बारिश का अलर्ट

वहीं आज से नया वैदर सिस्टम  मध्य प्रदेश में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, ये सिलसिला आने वाले दो दिन जारी रहेगा। प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन में भारी बारिश का येलो अलर्ट और भोपाल, विदिशा, रायसेन,सीहोर में हल्की बारिश का अनुमान है। वही आज से प्रदेश में नया सिस्टम एक्टिव होगा। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News