''शिव'' राज में लाखों का शौचालय घोटाला होने का खुलासा, कमलनाथ के मंत्री बोले- जबरदस्त सफाई

2/10/2020 3:32:20 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार में 540 करोड़ रुपए की लागत के 4.5 लाख टॉयलेट का घोटाला सामने आने के बाद कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस के पूर्व सांसद अरुण यादव और कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह ने शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए सवाल किए हैं। इसी के साथ अरुण यादव ने इस घोटाले की जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही है।
PunjabKesari

कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह ने ट्वीट में तंज कसते हुए लिखा कि, 540 करोड़ रुपए की लागत के 4.5 लाख टॉयलेट सिर्फ कागजों पर मिले ज़मीन पर उनका कोई नामों निशान नहीं है। इस जबरदस्त सफाई के लिए पीएम मोदी शिवराज सिंह को स्वच्छ्ता अभियान का ब्रांड एम्बेसडर भी बना सकते हैं।

PunjabKesari


वहीं पूर्व सांसद अरुण यादव ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि 2012 से 2018 के बीच बने 4.5 लाख शौचालय गायब हो गए जिसमें 500 करोड़ से अधिक का घोटाला हुआ है। उस समय वे प्रदेश अध्यक्ष थे। उन्होंने यह शौचालय घोटाले का मुद्दा तब भी उठाया था और एक बार फिर से सीएम कमलनाथ से इस घोटाले की जांच और दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News