साधारण कपड़ों में सरकारी अस्पताल में दवाई लेने पहुंचे विधायक जी.. डॉकटर ने दी गालियां, मामला पहुंचा थाने

Friday, Dec 06, 2024-04:49 PM (IST)

रतलाम : मध्यप्रदेश के रतलाम में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करने और अपने रिश्तेदारों को देखने के बहाने विधायक जी पहुंचे। उन्होंने वहां डॉक्टर से अपने लिए सर्दी जुकाम की दवाई देने को कहा लेकिन विधायक जी को अपना साधारण व्यक्तित्व भारी पड़ गया। विधायक को दवाई/गोलियां तो नहीं मिलीं पर डॉक्टर ने उन्हें गालियां जरूर दे दी।

नजारा रतलाम जिले का सरकारी अस्पताल का है जहां गुरुवार की रात रतलाम जिले के सैलाना से भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार जब रतलाम सरकारी अस्पताल पहुंचे तो उपस्थित डॉक्टर ने उन्हें गालियां देना शुरू कर दी। विधायक के साथ अभद्रता/गालियों का यह पूरा मामला मोबाइल में कैद कर लिया।

यहां बड़ा सवाल यह है कि जब जनता का चुना हुआ प्रतिनिधि विधायक बदसलूकी का शिकार हो सकता है तो आम मरीज का क्या हाल होता होगा। हालांकि अब यह मामला तूल पकड़ता दिख रहा है और विधायक ने डॉक्टर सीपीएम राठौर के खिलाफ थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News