सिविल सर्जन और विधायक प्रतिनिधि के बीच जबरदस्त बहस, सर्जन ने कह दिया दलाल और दे दी भद्दी गालियां

Thursday, Dec 11, 2025-06:14 PM (IST)

भिंड (देवेश चतुर्वेदी): भिंड जिला अस्पताल में सिविल सर्जन आर .एन राजौरिया द्वारा विधायक प्रतिनिधि को धमकाने एवं अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है। इस मामला के सामने आने से हड़कंप मच गया है।

PunjabKesari

सर्जन पर दलाल और भद्दी-भद्दी गालियां देने का आरोप

ग़ौरतलब है कि भिंड जिला अस्पताल में रोज़ की तरह विधायक प्रतिनिधि देवेन्द्र जैन दाढ़ी अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के लिए पहुंचे थे।  उनके साथ दर्जन भर लोगों के सामने अचानक सिविल सर्जन डॉ आर.एन राजौरिया द्वारा दलाल कह दिया गया। यही नहीं आरोप ये भी है कि सर्जन ने भद्दी भद्दी गालियाँ देकर अभद्रता कर दी। देवेन्द्र जैन अस्पताल के स्टाफ से बातचीत कर रहे थे।

विधायक प्रतिनिधि बोले- अपमान का बदला लेंगे

इस दौरान वहां मौके पर माहौल काफी गरमा गया।  हालांकि इस मामले पर देवेन्द्र जैन ने कहा है कि वे इस अपमान का बदला लेंगे और उचित कार्यवाही के लिए शिकायत करेंगे। इस मामले पर डॉ आरएन राजौरिया का पक्ष जानने का प्रयास किया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। अब देखने वाली बात होगी कि विधायक प्रतिनिधि को सिविल सर्जन दलाल सिद्ध करके अस्पताल में एंट्री निषेध रखेंगे या फिर राजीनामा करके दलाली को बढ़ावा दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News