साइकिल चोरी के विवाद में युवक ने एक घर पर फेंक दिया बम, चार लोग घायल, 2 की हालत गंभीर

Monday, Aug 12, 2024-11:04 AM (IST)

बैतूल। (विनोद पातरिया):  जिले के शाहपुर तहसील के सिलपटी गांव में  हितेन्द्र चौरे के मकान पर गिरी किसी विस्फोटक वस्तु से 4 लोग घायल हो गए। घायलों को दो 108 एंबुलेंस की मदद से शाहपुर अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार उपरांत कमला बाई चौरे 75 वर्ष एवं मुकेश चौरे 40 साल को बैतूल रेफर किया है। दोनों गंभीर रूप से घायल हैं। 

PunjabKesari
अन्य घायलों  हितेंद्र चौरे और चंद्रा बाई का उपचार शाहपुर अस्पताल में किया जा रहा है। हितेंद्र ने बताया कि विस्फोटक वस्तु के मकान की छत पर गिरने से छत की टीन फट गई है एवं सामान अस्त-व्यस्त हो गया है। पीड़ित परिवार ने बताया कि लगभग 20 दिन पहले उसकी साइकिल चोरी हो गई थी जिसकी हम लोग तलाश कर रहे थे। हमने वह साइकिल बसंत कहार   के घर पर देखी थी तब उसे साइकिल जहां मिली थी वहां पहुंचाने को कहा था।

PunjabKesari
इस पर बसंत नाराज हो गया। हमने पुलिस को सूचित किया तो 100 डायल स्टाफ ने आकर उसे विवाद न करने और साइकिल पहुंचाने की समझाइश दी। रात साढ़े सात बजे बसंत मेरे घर साइकिल लेकर आया और बोला तुमने गलत आदमी से पंगा ले लिया है। करीब 15 मिनट बाद यह वारदात हो गई जिसमे, मैरी मां और पत्नी तथा में स्वयं और मेरे घर बैठने आए मुकेश चौरे घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एएसआई गढ़वाल, प्रधान आरक्षक मुकेश ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की जानकारी ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News