प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर देर रात अचानक पहुंचे पांढुरना सिविल अस्पताल ,किया औचक निरीक्षण

Wednesday, Oct 09, 2024-03:58 PM (IST)

पांढुरना। (पंकज मदान): मध्य प्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री एवं पांढुर्णा जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर देर रात 2:00 बजे अचानक पांढुर्णा पहुंचे, जहां सबसे पहले सिविल अस्पताल पांढुर्णा पहुंचे, जहां उन्होने सभी मरीजों का हाल चाल जाना इतनी देर रात सिविल अस्पताल पहुंचे प्रभारी मंत्री सिविल अस्पताल के कर्मचारियों अधिकारियों में खलबली मच गई।

PunjabKesariवहीं 108 के चालक के काम में कमी पाई गई जिस पर 108 एंबुलेंस के चालक पर कार्रवाई के लिए प्रभारी मंत्री ने आदेश दिए। वहीं अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों के हाल-चाल जाने और अस्पताल की व्यवस्था सुचारू रूप से चलने के आदेश दिए, दोपहर को प्रभारी मंत्री ने विभागीय मीटिंग ली जिसमें पांढुर्णा जिले के सभी आला अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

PunjabKesari जिसमें स्वास्थ्य विभाग सीएचएमओ को प्रभारी मंत्री के गुस्से का सामना करना पड़ा, प्रभारी मंत्री ने सी एच एम ओ को जमकर फटकार लगाई । इसके बाद प्रभारी मंत्री पांढुर्णा भाजपा जिला अध्यक्ष वैशाली महाले के साथ जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां सभी भाजपाइयों ने उनका स्वागत किया ,इस दौरान सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News