मंडला में सड़क किनारे कपड़ों में लिपटी मिली नवजात, नैनपुर पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

Friday, Dec 06, 2024-08:08 PM (IST)

मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में आने वाले नैनपुर से ग्राम सालीवाड़ा मार्ग पर शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे एक नवजात बच्ची कपड़े में लिपटी देखी गई। तत्काल इस बात की सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस द्वारा नवजात को तुरंत सिविल अस्पताल लाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनपुर से सालीवाड़ा की ओर सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोगों को नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी। 

PunjabKesariजब उन्होंने जाकर देखा तो कपड़े में लिपटा नवजात को मार्ग के किनारे कोई छोड़कर चला गया था। मौके पर मौजूद लोगों ने नैनपुर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तुरंत मोके पर पहुंचकर उक्त नवजात को उठाकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां नवजात बच्ची को डॉक्टर की देख रेख में रखा गया है। बच्ची पूरी तरह स्वथ्य है। नैनपुर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर पता लगाया जा रहा है कि नवजात को वहां कौन छोड़कर चला गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News