इंदौर में नगर निगम की 75 एकड़ जमीन पर जल्द शुरू किए जाएंगे नए प्रोजेक्ट,महापौर ने किया निरीक्षण
Wednesday, Dec 18, 2024-06:28 PM (IST)
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आज नगर निगम के अधिकारियों के साथ कबीट खेड़ी का दौरा किया, इस दौरान महापौर ने यहां की 75 एकड़ खाली पड़ी जमीन के उपयोग को लेकर भी संभावनाएं तलाशी,महापौर ने कहा की इस बेशकीमती जमीन का उपयोग नमामि गंगे प्रोजेक्ट या सिंहस्थ के लिए नए एसटीपी प्लांट को बनाने के लिए किया जा सकता है।
इसके अलावा इस जमीन पर भविष्य के इंदौर के लिए सीवरेज के ट्रीटमेंट प्लांट और नगर निगम का एक वर्क शॉप भी बनाने की योजना है। जल्द ही इन सभी विषयों को लेकर निर्णय लिया जाएगा,महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मुताबिक़ इस 75 एकड़ की बेशकीमती जमीन को लेकर लम्बे समय से न्यायालय में केस चल रहा था।
लेकिन अब निगम के पक्ष में फैसला आ चुका है,अब नगर निगम के द्वारा इस जमीन का उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा। इस दौरान नगर निगम आयुक्त शिवम् वर्मा,एमआईसी सदस्य अभिषेक शर्मा,राजेंद्र राठौर सहित निगम के आला अधिकारी उपस्थित रहे।