नीमच में 2 करोड़ से ज्यादा का डोडा चूरा जब्त, यूरिया की आड़ में करने जा रहे थे तस्करी

Tuesday, Jul 02, 2024-08:49 PM (IST)

जावद (सिराज खान) : नीमच एसपी अंकित जायसवाल ने तस्करों पर नकेल कसने के लिए तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, जिले में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा पकड़ा रहा है। इसी क्रम में रतनगढ़ थाने को भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा पकड़ने में सफलता मिली। थाना प्रभारी रतनगढ़ बी. एस. गोरे ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 30.06.24 को मुखबिर से सूचना मिली की एक ट्रक जिसका नम्बर आर. जे. 27.जी.बी. है। इस ट्रक का ड्राइवर दिनेश धाकड़ पिता जय राम धाकड़ निवासी जावदा जिला चित्तौरगढ़ राजस्थान भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा लेकर सिंगोली रतनगढ़ मार्ग से होता हुआ किसी को अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा देने राजस्थान जाने वाला है, इस सूचना पर रतनगढ़ पुलिस ने नारदा नीमका खेड़ा के बीच पुलिया पर नकाबन्दी की तो जावदा की तरफ से ट्रक आता हुआ दिखाई दिया।

पुलिस ने ट्रक को रोककर तलाशी ली तो ट्रक में यूरिया खाद के कट्टों के बीच छुपा कर ले जा रहें 100 कट्टों में भरा हुआ 20 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा जिसकी कीमत 2 करोड़ रूपये आंकी गई है, और खाद के 150 कट्टे सहित ट्रक जप्त करके आरोपी तस्कर दिनेश पिता जयराम धाकड़ निवासी जावदा नीमड़ी राजस्थान को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही पुलिस ने एन. डी. पीएस. की धाराओं में प्रकरण दर्ज करके, अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा आरोपी किन लोगों से लाया था और किन लोगों को देने जा रहा था आखिर और कौन कौन तस्कर इस तस्करी से जुड़े हुए है। थाने की इस कार्यवाही के बाद क्षेत्र की तस्कर लाबी में हड़कंप मचा हुआ है।  तस्करी करने वाले भूमिगत हो गए है, अब तक मादक पदार्थ के पकड़ाने की ये नीमच जिले की दूसरी सबसे बड़ी कार्यवाही है। पूरे मामले में थाना प्रभारी रतनगढ़ बी. एस. गोरे और रतनगढ़ थाने के स्टॉफ का सरहानीय योगदान रहा कि इतनी बड़ी और भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ पकड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News