Video: नन्हें जाबांज में भी समाज सेवा का जज्बा, मुख्यमंत्री राहत कोष में दान की अपनी गुल्लक

Saturday, Apr 04, 2020-07:31 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): कोरोना वायरस के लगातर बढ़ते कहर बीच इसके खिलाफ पूरे देश और प्रदेश में एकजुटता के साथ जंग जारी है। जिसमें हमारे डाॅक्टर, नर्सेस अन्य स्वास्थ्यकर्मी, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी-कर्मचारी पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ रात-दिन अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं। उधर इस संकट के समय आम नागरिक एवं स्वयंसेवी संस्थाएं भी जरुरतमंदों मदद के लिए लगातार आगे आ रहे हैं। अच्छी बात यह है कि आपदा की इस घड़ी मध्यप्रदेश के मासूम बच्चे भी कोरोना को हारने और सरकार को आर्थिक सहयोग देने में पीछे नहीं है।

PunjabKesari

PunjabKesari

बुन्देलखण्ड अंचल के पन्ना जिले का मोहम्मद अल्फेज कबीर ऐसे ही परोपकारी मासूम छात्र है, जिसने कोरोना वायरस की रोकथाम और गरीब-जरूरतमंदों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में अपनी गुल्लक दान की है। पन्ना के बचपन प्ले स्कूल की कक्षा एलकेजी के इस चार वर्षीय छात्र द्वारा आज अपने घर के बाहर पन्ना की तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी को अपनी गुल्लक सौंपी गई। गुल्लक फोड़ने पर उसमें 4344 रुपए निकले। तहसीलदार ने मासूम छात्र की सेवा भावना और राष्ट्र प्रेम के को जज्बे को किया नमन किया और कहा कि इन हौसलों और मानवीय प्रयासों से कोरोना वायरस संक्रमण अवश्य ही हारेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News